Corona Virus के बाद सभी लोगों को हो रही है इस बात की परेशानी | Post Covid Problems | Boldsky

2021-05-05 40

The second wave of Corona has caused people to be more mentally disturbed than they have been physically. Due to lack of medical facilities, feelings of hopelessness have come to the people. Those who are Kovid positive are afraid of Kovid being serious and those who are not Kovid positive are in trouble with Kovid's fear of sitting at home. Many such cases also came in that no Kovid report of anyone could come, he died due to fear of Corona. Nowadays news of death from Kovid has put people in panic.

कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को जितना शारीरिक रूप से परेशान किया है उससे कहीं ज्यादा मानसिक रूप से। मेडिकल सुविधाओं की कमी के चलते लोगों में नाउम्मीदी की भावनाएं आ गई हैं। जो कोविड पॉजिटिव हैं, उन्हें कोविड के गंभीर होने का डर है और जो कोविड पॉजिटिव नहीं है वह घर बैठे कोविड के डर से दिक्कत में है। बहुत से ऐसे भी मामले में आए कि किसी की कोविड रिपोर्ट भी नहीं आ पाई थी वो कोरोना के डर में ही मर गया। आजकल हर तरफ से कोविड से मौत की खबरों ने लोगों को पैनिक में डाल दिया है। यही वजह है कि अचानक घबराहट, पसीना आना, बेचैनी होना जैसी परेशानियां लोगों को हो रही हैं।

#Coronavirus #Panicattack